Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Oct, 2017 10:11 AM

यूपी के कन्नौज जिले के एक स्थानीय बीजेपी नेता पर अपने साथी संग मिलकर नाबालिग युवती संग गैंगरेप करने का आरोप लगा है...
कन्नौजः यूपी के कन्नौज जिले के एक स्थानीय बीजेपी नेता पर अपने साथी संग मिलकर नाबालिग युवती संग गैंगरेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मानें तो रेप के बाद अश्लील वीडियों बनाकर नेता पिछले एक साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वहीं पुलिस पर भी कोई कार्रवाई ना करने का आरोप लगा है। फिलहाल एसपी के आदेश के बाद नेता समेत 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र जलालपुर पंचमा की रहने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ पिछले एक साल से लगातार बलात्कार करता रहा। आरोपी पीड़िता को धमकी देते रहे कि अगर किसी को यह बात बताई तो वह पीड़िता का यह अश्लील वीडियो नेट पर डाल कर वायरल कर देंगे।
वहीं पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची। वहां अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा लिखे जाने के आदेश दिए।
एएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची पीड़िता की मानें तो उसके साथ उसी के घर में आने-जाने वाले एक स्थानीय नेता और बीडीसी सदस्य आशीष सविता ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं किशोरी का आरोप है कि आशीष अपने दोस्त के जरिए घर में घुसा और मौका देखकर अपने जाल मे फांस लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय नेता सहित 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी का कहना है मामले की जांच कर्रवाई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।