हरिद्धारः जूना अखाड़ा की छड़ी चारधाम और देवस्थलों के लिए रवाना

Edited By Nitika,Updated: 18 Sep, 2020 02:54 PM

juna akhada stick left for char dham and devsthals

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जूना अखाड़ा स्थित मां माया देवी मंदिर पहुंचकर देवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही अखाड़े की पौराणिक छड़ी का साधु संतों के साथ पूजन कर उसे चारधाम यात्रा की यात्रा पर रवाना किया।

हरिद्धार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जूना अखाड़ा स्थित मां माया देवी मंदिर पहुंचकर देवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही अखाड़े की पौराणिक छड़ी का साधु संतों के साथ पूजन कर उसे चारधाम यात्रा की यात्रा पर रवाना किया।
PunjabKesari
जूना अखाड़ा लंबे समय से छड़ी यात्रा निकाल रहा था, लेकिन यह बीच में लगभग 70 साल के लिए बंद हो गई थी। यात्रा 2019 से फिर शुरू हुई है। पहले छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकली जाती थी लेकिन 2 साल पहले जूना अखाड़ा के हरिगिरि महाराज ने मुख्यमंत्री से इस प्राचीन छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू करने की अनुमति ली और इस प्राचीन छड़ी को हरिद्वार लाकर स्थापित किया।

वहीं इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि छड़ी यात्रा के शुभारंभ का यह दूसरा वर्ष है। उत्तराखंड में लगभग 40 दिन यह छड़ी यात्रा चलेगी और इस यात्रा के माध्यम से सभी का मंगल हो, ऐसी हमारी कामना है। बता दें कि इस मौके पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जूना अखाड़ा के हरिगिरि महाराज सहित भारी संख्या में साधु संत और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!