Edited By Nitika,Updated: 19 Apr, 2021 08:26 PM

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अगले एक सप्ताह तक एकांतवास में रहने का निर्णय लिया है।
देहरादूनः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अगले एक सप्ताह तक एकांतवास में रहने का निर्णय लिया है।
इंदिरा ह्रदयेश ने ट्वीट किया ‘‘कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं अगले एक सप्ताह तक पूर्ण रूप से एकांतवास में रहूंगी।’’हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान वह फोन और वर्चुअल माध्यम से अपने कार्यो और कर्तव्यों का निर्वाह करती रहेंगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने का निवेदन किया।
वहीं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा पिछले साल सितंबर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थीं, जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य हिस्सों की तरह प्रदेश में भी कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रविवार को राज्य में संक्रमण के 2,630 नए मामले आए जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।