Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Mar, 2018 01:11 PM

उत्तराखंड सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों को उनके पुराने पदभार से मुक्त करके उन्हें नए विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है।
देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों को उनके पुराने पदभार से मुक्त करके उन्हें नए विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है।
कुछ अफसरों के विभागों में हुई फेरबदल निम्नलिखित हैः-
# वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को वित्त विभाग से हटा दिया गया है। उनके पास अन्य विभागों की जिम्मेदारी बनी रहेगी।
# अमित सिंह नेगी से आवास, नियोजन, आयुक्त, आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण के पदभार ले लिए गए है।
# आईएएस सचिव रमेश कुमार सुधांशु को सचिव शहरी विकास, सूचना प्रोद्यौगिकी, आयुष और आयुष शिक्षा के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
# सचिव आयुष और आयुष शिक्षा, राजस्व, श्रम, प्रोटोकॉल और सचिवालय हरबंस सिंह चुघ को सचिव आयुष और आयुष शिक्षा के पदभार से मुक्त कर दिया गया है।
# अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ मोहम्मद नासिर को उनके पदभार से हटाया गया है। इसके स्थान पर अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर तैनात कर दिया गया है।
# अपर जिलाधिकारी चमोली इला गिरी को उनके पदभार से मुक्त करके अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का पदभार सौंप दिया गया है।
# महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम मोहन सिंह को उनके पदभार से हटाते हुए अपर जिलाधिकारी चमोली का पदभार सौंप दिया गया है।