जंगल में अब मंगल मनाने वालों की खैर नहीं, ऑपरेशन मर्यादा के तहत होगी कार्रवाई

Edited By Nitika,Updated: 20 Jul, 2021 12:12 PM

action will be taken under operation maryada

उत्तराखंड में जंगल में मंगल मनाने वालों की अब खैर नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंपावत पुलिस ने ऐसे ही 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इसकी शुरूआत की है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड में जंगल में मंगल मनाने वालों की अब खैर नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंपावत पुलिस ने ऐसे ही 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर इसकी शुरूआत की है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से हाल ही में एक वीडियो जारी कर राज्य में आने वाले पर्यटकों से यहां के पर्यटन स्थलों की मर्यादा एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई थी। उन्होंने प्रदेश के पर्यावरण और जंगलों को भी सुरक्षित रखने की अपील की थी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने इसे हाथों हाथ लिया और रविवार को जनपद में इसकी शुरूआत कर दी।

चंपावत पुलिस ने जंगल में मंगल मनाने वाले ऐसे 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत अमरू बैंड, टिफनटॉप और आठवां मील आदि स्थानों पर अलग-अलग स्थान पर छापा मारकर पुलिस एक्ट की धारा-81 के तहत कार्रवाई करते हुए 3350 रुपए का जुर्माना वसूला है। सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा आगे भी जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!