आचार्य बालकृष्ण की अचानक बिगड़ी तबीयत, ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

Edited By Nitika,Updated: 23 Aug, 2019 06:23 PM

acharya balakrishna health deteriorated

योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया।

हरिद्वारः योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, आचार्य बालकृष्ण की उनके कार्यालय में अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान उन्हें पहले स्थानीय भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। बालकृष्ण को एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं भूमानंद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को अस्पताल में बेहोशी की हालत में लाया गया था। उन्हें खाने में परेशानी हुई थी और उने सीने में भी दर्द थी। बता दें कि आचार्य बालकृष्ण को मिलने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी एम्स अस्पताल में पहुंचे हैं।

 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!