YouTube ने पेश किया नया ऑप्शन, अब 10 दोस्तों के साथ शेयर करें ऐड-फ्री वीडियो... जानें पूरी जानकारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 02:03 PM

youtube introduced a new option share ad free video with 10 friends

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन अब YouTube ने अपनी प्रीमियम सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। हाल ही में एक सपोर्ट पेज पर यह नया फीचर देखा गया है, जो YouTube प्रीमियम यूजर्स को फायदा देगा।...

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन अब YouTube ने अपनी प्रीमियम सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। हाल ही में एक सपोर्ट पेज पर यह नया फीचर देखा गया है, जो YouTube प्रीमियम यूजर्स को फायदा देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube प्रीमियम यूजर्स अब हर महीने 10 नॉन-प्रीमियम यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियो शेयर कर सकेंगे।

नई योजना का उद्देश्य
YouTube का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को ऐड-फ्री अनुभव देना है, ताकि वे YouTube प्रीमियम की ओर आकर्षित हो सकें। इसके जरिए कंपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बढ़ाना चाहती है, ताकि यूजर्स को बिना विज्ञापन के वीडियो देखने का मौका मिले।

अभी ट्रायल मोड में नया फीचर
यह नया फीचर अभी ट्रायल मोड में है और इसे कुछ देशों के YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के बीच टेस्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

किस तरह काम करेगा यह फीचर?
अगर कोई YouTube प्रीमियम यूजर अपने दोस्त को कोई वीडियो शेयर करता है, तो उसका दोस्त बिना किसी ऐड के वीडियो देख पाएगा। इस फीचर के तहत एक प्रीमियम यूजर हर महीने 10 ऐड-फ्री वीडियो शेयर कर सकता है। हालांकि, यह फीचर म्यूजिक कंटेंट, YouTube Originals, Shorts, Live Streams और Movies/Shows को शामिल नहीं करेगा।

क्या होगा अगर वीडियो शेयर करने की लिमिट पूरी हो जाए?
अगर आपने 10 ऐड-फ्री वीडियो शेयर कर दिए हैं और इनमें से कुछ वीडियो देखे गए हैं, तो आपके पास बाकी बची हुई लिमिट के हिसाब से और वीडियो शेयर करने का मौका होगा। जैसे, यदि आपने 4 वीडियो देखे जाने के बाद शेयर किए हैं, तो आपको 6 और ऐड-फ्री वीडियो शेयर करने का मौका मिलेगा।

वीडियो की ऐड-फ्री लिमिट 30 दिनों के भीतर ही हो जाएगी खत्म
आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो की ऐड-फ्री लिमिट 30 दिनों के भीतर ही खत्म हो जाएगी। इसका मतलब, यदि कोई आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 30 दिनों बाद देखता है, तो उसे विज्ञापन के साथ ही वीडियो देखना होगा। इसके अलावा, गैर-प्रीमियम यूजर्स केवल तभी ऐड-फ्री वीडियो देख सकते हैं जब वे अपने YouTube अकाउंट में साइन-इन किए हों।

अभी सीमित यूजर्स तक ही उपलब्ध है नया फीचर
यह सुविधा अभी केवल कुछ चुनिंदा YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है, और इसकी टेस्टिंग जारी है। यदि आप इन देशों में रहते हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन रखते हैं, तो आप इस नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे शेयर करें ऐड-फ्री वीडियो?

- सबसे पहले वीडियो के वॉच पेज पर शेयर बटन टैप करें।
- फिर ऐड-फ्री लिंक सेलेक्ट करें।

बता दें कि आप लिंक को सीधे किसी ऐप से शेयर कर सकते हैं या लिंक को कॉपी कर सकते हैं। अगर आपको लिंक प्राप्त हुआ है, तो आप अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर YouTube ऐप में लॉग-इन करके उस वीडियो को ऐड-फ्री देख सकते हैं। यह नया फीचर YouTube के प्रीमियम यूजर्स के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है, क्योंकि इससे उन्हें अपने दोस्तों को ऐड-फ्री वीडियो दिखाने का मौका मिलेगा और साथ ही YouTube प्रीमियम के बारे में जागरूकता भी बढ़ेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!