युवा महोत्सवः जजमैंट को नकार धरने पर बैठी मॉडल, धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Jan, 2020 01:05 PM

youth festival  sitting on denial of judgment accused of cheating

16 वां फर्रुखाबाद महोत्सव का परिणाम आ गया। इससे पूर्व प्रतिभागियों ने मंच पर ताज हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया। इस दौरान मिस इंडिया का ताज साजिदा हाशमी और मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है। महिला प्रतिभागियों ने निर्ण...

फर्रुखाबादः 16 वां फर्रुखाबाद महोत्सव का परिणाम आ गया। इससे पूर्व प्रतिभागियों ने मंच पर ताज हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया। इस दौरान मिस इंडिया का ताज साजिदा हाशमी और मिस यूपी का ताज वाराणसी की अपराजिता को दिया गया है। महिला प्रतिभागियों ने निर्णय में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। जिससे बाद युवती रैंप पर धरने पर बैठ गई। जिससे हडकंप मच गया।
PunjabKesari
कानपुर से आई मिस यूपी की प्रतिभागी सैफाली, पीलीभीत से आई स्वाती मिश्रा व इटावा से आयी निशा गुप्ता नें कार्यक्रम में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर गदर काटा। स्वाती व निशा ने आयोजकों को खरी खोटी सुनाकर रैंप पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जबकि मिस यूपी का ताज ना मिलने पर सैफाली ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया।
PunjabKesari
स्वाती ने आरोप लगाया कि उसने फीस भी भरी, लेकिन उसके बाद भी उसे पता नहीं चला की आखिर जजमेंट गलत कैसे दे दिया। स्वाती का आरोप है जब तक जजमेंट ठीक से नहीं होगा। तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी। वहीं इस दौरान हंगामा कर रहीं महिला प्रतिभागियों को बाद में समझा-बुझाकर शांत किया गया। फर्रुखाबाद के हर्ष ठाकुर मिस्टर मॉडल फर्रुखाबाद, उज्जवल शाक्य मिस्टर ग्राण्ड फर्रुखाबाद, मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंस हर्ष दुबे, ऋषभ राजपुत के सिर मिस्टर फर्रुखाबाद का ताज सजा है।
मिस फर्रुखाबाद प्रिंसिस विंध्या गुप्ता को मिस फर्रुखाबाद, मिस फर्रुखाबाद आमना खान बनी।मिस्टर कानपुर रीजन विनर गोविन्द मिश्रा, गोरखपुर के विवेक पाठक मिस्टर यूपी, फर्रुखाबाद के शुभम पाल को मिस्टर मॉडल यूपी का ताज सजा है।
PunjabKesari
वहीं पीलीभीत के विपिन को मिस्टर ग्रांड यूपी, फर्रुखाबाद के मोहम्मद अमान खान मिस्टर यूपी प्रिंस, दिल्ली के योगेश अग्रवाल मिस्टर इंडिया, पीलीभीत के अंकुर मौर्या, पीलीभीत के शिवम शर्मा मिस्टर हेंडसम इंडिया, फर्रुखाबाद के प्रसंत तिवारी, मिस्टर मॉडल, कानपुर की सुहानी राज मिस कानपुर रीजन, कानपुर की साझी सोनी मिस कानपुर रीजन प्रिंसिस, इटावा की प्रीती कुशवाह के सिर मिस मॉडल कानपुर रीजन का ताज सजा।

वाराणसी की अपराजिता शुक्ला मिस यूपी, मेरठ की प्रांची सिंह मिस मॉडल यूपी, कानपुर की सैफाली सिंह मिस यूपी प्रिंसिस, गोरखपुर से विशाला सिंह मिस यूपी अर्थ, फर्रुखाबाद की निवेदिता वर्मा मिस ग्राण्ड यूपी, शाहजहांपुर की जय सूर्या गुप्ता मिस प्रिंटी यूपी, प्रयागराज की प्रियंका गुप्ता मिस टिन यूपी बिनर, फर्रुखाबाद से प्रतीक्षा सिंह ठाकुर मिस टीन इंडिया, दिल्ली की नंदनी मिस प्रिंटी इंडिया बिनर, फतेहपुर की दिव्या यादव मिस प्रिंटी इंडिया, लखनऊ की श्रींगल राज मिस सुपर मॉडल ऑफ इंडिया, पीलीभीत की प्रियांशी कश्यप मिस ग्राण्ड मॉडल, लखनऊ की आशी श्रीवास्तव मिस मॉडल ऑफ इंडिया, दिल्ली की साजिदा हासमी मिस इंडिया, मऊ की नेहा सिंह मिस व्यूटी ऑफ इंडिया, असम की पूजा डे को मिस ग्राण्ड इंडिया विनर का ताज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!