Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Mar, 2025 03:43 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर समलैंगिक रिश्ते में बंधी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी है। महिला के उसकी करीबी दोस्त से संबंध थे। जिस वजह से उसका अपने पति के साथ विवाद रहता था...
बरेली (मो. जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर समलैंगिक रिश्ते में बंधी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी है। महिला के उसकी करीबी दोस्त से संबंध थे। जिस वजह से उसका अपने पति के साथ विवाद रहता था। दिन ब दिन ये विवाद बढ़ता ही गया। जब पति ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो महिला ने कहा, “तुम दूसरी शादी कर लो, मैं उसी के साथ रहूंगी।'' गुरुवार शाम जब पति खेत पर गया हुआ था, तब महिला ने घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद पति ने पत्नी की महिला मित्र और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
'पत्नी अपनी सहेली के प्यार में पूरी तरह डूबी थी'
मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है। गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह की शादी 2016 में स्वाति से हुई थी। दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है। राजकुमार किसान हैं, जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिलाई का काम करती थी। करीब डेढ़ साल पहले गांव की एक युवती उनकी दुकान पर सिलाई सीखने आई थी। धीरे-धीरे स्वाति और उस युवती के बीच गहरी दोस्ती हो गई, जो प्रेम संबंध में बदल गई। राजकुमार के अनुसार, स्वाति दिनभर अपनी सहेली के साथ ही रहती थी। वे साथ काम करतीं, घूमतीं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो भी बनातीं। बेटी अपनी मां की दोस्त को ‘बुआ’ कहकर बुलाने लगी थी। “मैंने सोचा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छी दोस्त हैं। लेकिन स्वाति उस युवती के प्यार में इस हद तक पागल हो गई थी कि उसने घर और बेटी तक की जिम्मेदारी छोड़ दी थी।”
पति ने की समझाने की कोशिश
जब राजकुमार को अपनी पत्नी के बदले हुए व्यवहार का अहसास हुआ, तो उन्होंने स्वाति को समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने साफ कह दिया, “तुम दूसरी शादी कर लो, मैं अपनी गर्लफ्रेंड के बिना नहीं रह सकती। मैं इसी घर में रहूंगी, लेकिन बच्ची की जिम्मेदारी नहीं संभालूंगी।” पति ने जब युवती के परिवार से शिकायत की, तो परिवार ने उल्टा राजकुमार को गालियां दीं और धमकाया। आसपास के लोगों ने भी दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वाति आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। तीन महीने पहले जब परिवार ने उसे घर से अलग रखने की कोशिश की, तो स्वाति छत से कूद गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के बाद जब वह वापस गांव पहुंची, तो उसने अपनी सहेली के साथ मंदिर में शादी कर ली।
उठाया आत्मघाती कदम
गुरुवार को जब राजकुमार खेत में काम करने गया था, तो घर पर सिर्फ स्वाति और बेटी थी। जब वह लौटा तो बेटी बाहर के कमरे में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन स्वाति सिलाई वाले कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पति ने बताया कि उनकी बेटी भी अपनी मां को समझाने की कोशिश करती थी। वह कहती थी, “मम्मी, बुआ के पास मत जाओ, पापा और मेरे साथ रहो। हम घूमने चलेंगे।” लेकिन स्वाति ने बेटी की बात भी नहीं सुनी और गुस्से में आकर उसे भी मारने लगी।
पति ने सहेली और उसके परिवार पर लगाया गंभीर आरोप
पति का कहना है कि उसकी पत्नी को उसकी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार ने उकसाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। पत्नी की आत्महत्या के बाद राजकुमार ने चार महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।