रसूख के आगे झुगी योगी पुलिस: शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को छोड़ा, घर वालो ने भी दिया आरोपी का साथा

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Sep, 2023 08:42 PM

yogi police succumbed to influence rape accused released on

Yogi police succumbed to influence उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिला के मधुबन बापूधाम क्षेत्र से दुष्कर्म का माामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि आरोपी रसूखदार परिवार से तालूक रखता है जिस वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जब ममाला...

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिला के मधुबन बापूधाम क्षेत्र से दुष्कर्म का माामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि आरोपी रसूखदार परिवार से तालूक रखता है जिस वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जब ममाला मीडिया में आया तो पुलिस ने पीड़िता की तहरी पर मामला दर्ज कर लिया। शर्मनाक बात यह कि परिजनों ने भी आरोपी का ही साथ दिया। फर्जी तरीके से शादी का पंजीकरण भी करा दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है। 

अप्राकृतिक शारीरिक शोषण का आरोप 
जानकारी के मुताबिक मामला जिला गाज़ियाबाद का है जहां पर बलात्कार पीड़िता अरुणिमा चौधरी पुत्री ऋषिपाल सिंह ,निवासी सिग्नेचर होम्स ,डी-ब्लाक ,स्वर्ण जयंती पुरम ,थाना मधुबन बापूधाम,के साथ आरोपी अभिजीत वीरभान पुत्र अजयवीर सिंह ने शादी का झासा देकर पीड़िता से बलात्कार किया और जब आरोपी का इतने से भी मन नहीं भरा तो अपने अन्य रिश्तेदारों द्वारा जबदस्ती रेप कराने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि  मना करने और विरोध करने पर मारपीट ,अप्राकृतिक शारीरिक शोषण भी किया। हैरद की बात है कि इसमे आरोपी के घर वालो का भी योगदान रहा इस तरह के जघन्य अपराध में घर वालो ने भी आरोपी का ही साथ दिया। 

शादी का झासा देकर कई बार बनाया सम्बंध
पीड़िता ने बताया कि वह आईटीएस डेंटल कॉलेज,मुरादनगर से बीपीटी की पढाई कर रही थी ,उसी समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आरोपी अभिजीत वीरभान पुत्र अजयवीर सिंह निवासी 273,मेरठ रोड,ग्राम दुहाई,थाना मधुबन बापूधाम ,जिला गाज़ियाबाद, से बातचीत शुरू हुयी थी। उक्त आरोपित अभिजीत वीरभान ने शादी का झासा देकर पीड़िता से कई बार शारीरिक सम्बंध बना लिया। पीड़िता के दबाव देने पर आरोपित के माता पिता व बहन बहनोई ने दिनांक 21.10.2022 को आर्य समाज मंदिर का फर्जी कागज बनाकर गाज़ियाबाद सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकरण कराया ,लेकिन अभिजीत के माता पिता ने शाजिश के तहत अपने निवास दुहाई नहीं ले गए और ना ही समाज के सामने कभी शादी की मानी। 
 

शाजिश के तहत कोरे कागज पर आरोपियों ने कराया हस्ताक्षर
पीड़िता की मानें आरोपित अभिजीत और उसके माता पिता ने शाजिश के तहत गलत मंशा से बहन बहनोई के किराये के मकान 23 मन 172,फोर्थ फ्लोर ,डी-ब्लाक ,स्वर्ण जयंती पुरम में रखा। जहां आरोपित अभिजीत अक्सर आकार जबदस्ती पीड़िता के साथ अप्राकृतिक रूप से शारीरिक सम्बन्ध बनाता था।  यही नहीं पीड़िता का विडियो और फोटो बनाकर भी रख लेता था। पीड़िता के विरोध करने पर गाली गलोच मारपीट भी करता था। यही नहीं दिनांक 25.10.2022 की रात बहनोई अभिषेक(आरोपित का) का छोटा भाई शेखर ने भी पीड़िता के साथ दुराचार करने का प्रयास किया। इस तरह के अमानवीय हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने आरोपित के माता पिता से कहा की अगर आप लोग मुझे सामाजिक रूप नहीं अपनायेगे तो मैं इसकी शिकायत पुलिस से कर दुगी , इस पर उन लोगो ने कहा कि तुम (पीड़िता) बलात्कार का केस न कर पाओ इसलिए हम लोगो ने शादी का झूठा पंजीकरण करा दिया था। यही नहीं उन लोगो ने दिनांक 07.02.2023 को शाजिश के तहत कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर दिनांक 21.10.2023 को हुए पंजीकरण को भी निरस्त करा दिया था . इस सभी शाजिशो को जानकर पीड़िता को अहसास हुआ कि केवल शारीरिक अत्याचार करने के उद्देश्य से उसे रखा गया था। 

मामले में पुलिस कर रही लीपापोती 
इस सभी प्रकरण को थाना मधुबन बापूधाम जिला गाज़ियाबाद में पीड़िता ने FIR दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं हुयी। पीड़िता के परिवार वालो ने बताया कि पीड़िता मानसिक स्थिति बहुत ही ख़राब है और किसी कार्यवाही ना होने की स्थिति में आत्महत्या करने का भी सोच रही है। कई बार थाने का चक्कर लगाने और मीडिया का दबाव देने के बाद दिनांक 25.09.2023 को पीड़िता की FIR सेक्शन 376,377,354,420,504 व 506 के तहत दर्ज हुयी। इन संगीन धारायों में FIR दर्ज होने बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित अभिजीत को अरेस्ट किया जिसकी पुष्टि खुद थानाध्यक्ष ने पीड़िता के परिवार को दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद पुलिस ने मुख्य बलात्कार के आरोपी को छोड़ भी दिया। जिसके बाद वह पीड़िता और उसके परिवार को धमका रहा है। आरोपित दबंग ,रसुकदार और गुड्डे प्रवित्ति का है।  पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ कोई अप्रियि घटना होती है तो इसी दोषी गाज़ियाबाद पुलिस होगी।  अब सोचने वाली बात है किआखिर  बलात्कार जैसे संगीन मामले में पुलिस क्यों लापवाही दिखा रही है। 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!