विपक्ष पर बरसे योगी, बोले- 'पहले की सरकारें माफिया के सामने नाक रगड़ती थी, अब हर नागरिक को सुरक्षा मिल रही है'

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Sep, 2024 02:28 PM

yogi lashes out at the opposition  earlier governments used to bow down to the

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि हर माफिया को हमने सही जगह पर पहुंचाया है। पहले की सरकारें माफिया के सामने नाक रगड़ती थी। जिस माफिया ने सिर उठाया उसके कुचला गया।

नौजवानों को मिलने वाली नौकरियों में पहले डकैती पड़ती थी
योगी ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर राज्य के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाली सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी पैवस्त है और उसके शासन में हर नौकरी की नीलामी होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जब नौकरी के फार्म निकलता था तो लूट खसोट शुरू कर देते थे। आदित्यनाथ ने कहा, ''यह वही लोग हैं जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया, सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया। अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है। इनका मॉडल विकास का नहीं है। यह लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं। इन्होंने विकास और गरीब कल्याण के लिए जो धनराशि राज्य की लगानी चाहिए थी उसमें लूट खसोट की। नौजवानों को मिलने वाली नौकरियों में डकैती डाली गई।''

''2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी: योगी
मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए उनका नाम लिये बगैर कहा, ''2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी। उसकी नीलामी होती थी। वसूली में चाचा और भतीजा समान भागीदार होते थे और बाद में जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजा अकेले ही बैग लेकर भाग जाता था। यही दृश्य पूरे प्रदेश का हुआ करता था।'' उन्होंने सपा पर हमले जारी रखते हुए कहा, ''इनको प्रयागराज की चिंता नहीं थी। इन्हें स्वयं की चिंता थी इसीलिए जब उन्हें लगा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित नहीं रहा तो दोनों ने अपने लिए दुनिया के अलग-अलग देश में द्वीप खरीद लिए होंगे।''

 यूपी सरकार हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे
आदित्यनाथ ने कहा, ''लेकिन हमें और आपको इसी प्रदेश में रहना है। चाचा की तो नियति ही है कि हर बार धक्का खाकर वहीं पड़े रहना... लेकिन प्रदेशवासियों को धक्के खाने की अपनी आदत से उबरना पड़ेगा। सम्मान के साथ राष्ट्रवादी मिशन का सिपाही बनकर आगे बढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने कहा था कि हम हिंदुओं की आस्था का सम्मान करेंगे। आज आप देख रहे होंगे कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना है। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है और मथुरा वृंदावन में भी विकास के कार्य नए सिरे से आगे बढ़ रहे हैं।''

कृष्ण भगवान के उद्घोष से कुछ लोगों दिक्कत होती है
उन्होंने कहा, '' जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उसने जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी क्योंकि जन्माष्टमी में श्री कृष्ण भगवान के उद्घोष से कुछ लोगों को परेशानी होती थी। जब मैं 2017 में सरकार में आया तो मैंने कहा कि एक ही तो आयोजन है जो जेल में थानों में और पुलिस लाइन में होता है, इसको धूमधाम से आयोजित करो। आज जन्माष्टमी का आयोजन पूरी भव्यता के साथ सभी 1585 थानों और सभी कारागारों में किया जाता है।'' आदित्यनाथ ने कहा, ''सरकार हर तबके के उत्थान के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। आप भी भाजपा के डबल इंजन सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनिये। इसके लिए आज मैं आपके पास आया हूं। ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती आप से न हो जिससे उन्हें मौका मिले। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!