Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Sep, 2023 05:23 PM

Gorakhpur Crime news: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां के एक कोचिंग सेंटर में एक छात्र ने जबरन बाथरूम में घुसकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की....
Gorakhpur Crime news: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां के एक कोचिंग सेंटर में एक छात्र ने जबरन बाथरूम में घुसकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर सेंटर में मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने बाथरूम का दरवाजा खुलवाया और फिर आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इसी के चलते कुछ छात्रों ने कोचिंग सेंटर भी छोड़ दिया है।

शिक्षकों के पूछने पर आरोपी छात्र ने किया इंकार
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बांसगांव इलाके के हरनहीं कस्बे की है। जहां के एक कोचिंग सेंटर में छात्रा पढ़ने गई थी। वहीं, जब छात्रा बाथरूम गई तो इंटर में पढ़ने वाला एक छात्र भी जबरन बाथरूम में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लग गया। छात्रा ने उसकी हरकतों का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। छात्रा के शोर मचाने की अवाज सुनकर शिक्षक बाथरूम के बाहर पहुंच गए। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने जोर-जोर से बाथरूम का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह छात्रा ने बाथरूम का दरवाजा खोला। वहीं, जब शिक्षकों ने छात्र से पूछताछ की गई तो उसने जबरदस्ती करने वाली बात से साफ इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें...
- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की Facebook ID हैक, अश्लील पोस्ट से मचा हड़कंप
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'सपा 20 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी'
पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
घटना के बाद कोचिंग सेंटर के संचालक ने आरोपी छात्र के परिजनों को बुलाया। मौके पर पहुंचे छात्र के परिजन उलटा कोचिंग संचालक के साथ मारपीट की और फिर धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।