Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Aug, 2023 11:38 AM

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी तरफ गुस्साए पति ने निजी पलों का एक को आपत्तिजनक वीडियो...
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी तरफ गुस्साए पति ने निजी पलों का एक को आपत्तिजनक वीडियो अपने साले को भेज दिया। बताया जा रहा है वीडियो देखने के बाद युवक के ससुराल में उसकी चर्चा शुरू हो गई और मामला थाने पहुंच गया।
बता दें कि मामला जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के एक गांव की युवती की शादी तीन महीने पहले बरेली के आंवला इलाके निवासी एक युवक से हुई थी। बताया जा रहा है कि वह दो-चार दिन ससुराल में रहने के बाद ही वापस अपने मायके आ गई। वहीं जब दो-तीन दिन बाद उसके परिजनों ने उसे वापस ससुराल जाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे कारण पूछा तो उसने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया। विवाहिता ने परिजनों से कहा कि पति नपुंसक है। सुहागरात पर उसने दूरी बना ली थी। विवाहिता ने दावा किया कि उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध नहीं बने। विवाहिता की बातें सुनकर उसके परिजन दंग रह गए। इसके बाद विवाहिता ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
वहीं, जब इन सब बातों का पता विवाहिता के पति को लगा तो वह बौखला गया। इसी बात से गुस्साए पति ने निजी पलों का एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने साले को भेजा। बताया जा रहा है कि वीडियो देखने के बाद युवती के परिवार में विवाद हो गया। फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।