Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Dec, 2024 06:07 PM
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। देशभर से नेता, अभिनेता, कलाकार आदि अपनी-अपनी तरह से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच यूपी के अमरोहा से एक...
अमरोहा: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद घटना पर देश में शोक की लहर दौड़ गई है। देशभर से नेता, अभिनेता, कलाकार आदि अपनी-अपनी तरह से पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच यूपी के अमरोहा से एक चित्रकार जुहैब खान ने डॉ. मनमोहन सिंह की कोयले से तस्वीर बनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
आर्थिक क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य है - जुहैब
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनकी तस्वीर बनाने को लेकर जुहैब ने कहा कि आज एक बुरी खबर आई कि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। देश के विकास में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। खासकर आर्थिक क्षेत्र में जिस तरह का योगदान मनमोहन सिंह ने दिया, वह अमूल्य है। इसी संबंध में जुहैब खान ने छह फीट का एक चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
जुहैब के चित्रों की विदेशों में भी है चर्चा
बता दें कि जुहैब खान समसामयिक घटनाओं पर आधारित अपनी चित्रकारी को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। पूर्व में उन्होंने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर दीवार पर उनका चित्र बनाया था। अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें बना चुके हैं, जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चित रहीं हैं। जुहेब खान के इस चित्र की देशऊर में खूब प्रशंसा हो रही है।