Edited By Ramkesh,Updated: 04 Oct, 2023 05:00 PM

जिले में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बधोइन नहर से एक अधजले युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, पत्नी की बड़ी बहन और बहनोई को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा...
चित्रकूट: जिले में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बधोइन नहर से एक अधजले युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, पत्नी की बड़ी बहन और बहनोई को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि 16 सितंबर को कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बधोइन नहर के पानी में उतरया एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त रामबरन (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक रामबरन की मां सुनीता देवी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
मामले की जांच के दौरान हरिश्चंद्र, उसकी पत्नी संगीता और मृतक की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना को युवक रामबरन की हत्या और हत्या के षड्यंत्र में शामिल पाए जाने पर सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्ला ने हत्या की वजह के बारे में बताया कि मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना के कथित तौर पर अवैध संबंध उसके बहनोई हरिश्चंद्र से थे, जिसकी जानकारी रामबरन को हो गयी थी। शुक्ला ने कहा कि इसी वजह से पिंकी और हरिश्चंद्र ने उसकी हत्या की साजिश रची।
एसपी ने बताया कि हरिश्चंद्र ने स्वीकार किया कि 15 सितंबर की रात रामबरन को अपने घर भोजन के लिए बुलाया और उसे अत्यधिक शराब पिलाई। उन्होंने कहा कि जब रामबरन वह नशे में हो गया, तब वह उसके साथ मार-पीट करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी संगीता रस्सी लेकर आई जिससे गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद मृतक के शव को ई-रिक्शा में लादकर बधोइन नहर के पास ले जाया गया और वहां पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पेट्रोल डालकर जलाने के बाद पानी में फेंक दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में हरिश्चंद्र, उसकी पत्नी संगीता और मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना को सोमवार की देर शाम हत्या और हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जिन्हें विधिक कार्यवाही के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।