Edited By Ajay kumar,Updated: 31 May, 2023 12:46 PM

जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी के प्यार को परवान चढ़ाकर अपने पति और बच्चों को छोड़कर रफूचक्कर हो गई। पीडित पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मेरठ: जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी के प्यार को परवान चढ़ाकर अपने पति और बच्चों को छोड़कर रफूचक्कर हो गई। पीडित पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पत्नी के ऊपर शक हुआ तो ससुरालियों से की थी शिकायत
दरअसल, मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम कुशावली के रहने वाले दीपक कुमार की मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाली कोमल के साथ 5 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ समय बाद दीपक को अपनी पत्नी के ऊपर शक हुआ तो उसने उस पर निगाह रखना शुरू किया। देखा कि पत्नी आधी रात को किसी के साथ फोन पर बातें और चैटिंग किया करती है। दीपक ने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें एक नंबर पर बातचीत और चैटिंग के साक्ष्य उसे मिले जिसको लेकर उसने अपने ससुराल वालों से पत्नी की शिकायत की। जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने पंचायत में इस बात को रखा और पत्नी ने गलती मान कर दोबारा गलती ना करने की बात को कहते हुए मामले को रफा-दफा करा दिया।

बहाना बनाकर घर से निकली पत्नी हुई गायब
इसके कुछ वक्त के बाद दीपक को अपनी पत्नी कोमल के पास एक मोबाइल फोन मिला जिसमें वह उसी लड़के राज से दोबारा बातचीत कर रही थी। बीती 27 तारीख को उसकी पत्नी सुबह साफ-सफाई के कार्य करने का बहाना बनाकर घर से निकली और अचानक गायब हो गई। दीपक ने अपनी पत्नी को तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद दीपक ने थाना पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए थाने पहुंचा लेकिन थाने पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान न करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत के बाद भी थाने में कोई कार्वाई नहीं हुई तो दीपक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे हुए सोने के जेवरात अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गई है।

पुलिस ने जांच के बाद दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने दीपक को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।