Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2025 08:37 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में विकास खंड हरियावा के मुरादपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और...
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में विकास खंड हरियावा के मुरादपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दोनों को पिछड़ों व दलितों का दुश्मन बताया।

उन्होंने कहा “ कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानो को सरकारी ठेकेदारी में 04 प्रतिशत आरक्षण देने का पाप किया है। कांग्रेस सपा वाले पैदाइशी रूप से पिछड़ों और दलितों के दुश्मन है यह अच्छे भाषण देकर सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं। अखिलेश यादव फर्जी पीडीए की बात करते हैं हमने कहा आपका पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, 2027 में तो छोड़िए 2047 में भी इनका नंबर आने वाला नहीं है। हमारी पार्टी गुंडों माफिया अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो अखिलेश जी बिलबिला उठते हैं।” इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा भारी संख्या में यहां पर लोग आए हैं और जिन्होंने एक ही संकल्प लिया है 2017 में जिस तरह से सपा समाप्त की गई थी 2027 में भी वैसे ही समाप्त होगी।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि अपमान जनक भाषा का प्रयोग करने वालों को लखनऊ दिल्ली नहीं सीधे सैफ़ई जनता के द्वारा पहुंचाया जाएगा।

अखिलेश यादव के द्वारा सरकार एक धमकी मंत्रालय बना देना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी ने किया है और वही करते हैं। उन्होंने कहाकि जैसे उनके संस्कार हैं वैसे उनके विचार हैं हमारी सरकार गुंडों माफिया अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करती है। कहाकि अगर कोई अपराध करता है तो उसकी जांच करके कानून संवत कठोर कार्रवाई करती है। जब गुंडों माफियाओं पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश बिलबिला उठते हैं। संगठन और सरकार को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन सब मजबूत है एक रथ के दो पहिए हैं जनता का काम हो रहा है कार्यकर्ता का सम्मान हो रहा है।