Watch: पूर्वांचल को मिला पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 23 सितंबर को PM मोदी करेंगे शिलान्यास

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Sep, 2023 09:48 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी को एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं. जिसका डिजाइन भगवान शिव से काफी ज्यादा प्रेरित है...आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर इसकी आधारशिला रखेंगे...लेकिन सबसे...

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी को एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं. जिसका डिजाइन भगवान शिव से काफी ज्यादा प्रेरित है...आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर इसकी आधारशिला रखेंगे...लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस स्टेडियम में काशी की संस्कृति और शिव की भी झलक देखने को मिलेगी...गंजारी में बनने जा रहा वाराणसी का यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम काफी आकर्षक होगा...वाराणसी को भगवान शिव की नगरी माना जाता है. ऐसे में वाराणसी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम को खास तौर पर शिवमय बनाया जा रहा है....

बता दें कि इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है...जिसको बनाने में लगभग 325 करोड रुपए लागत आएगी....इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी...जहां स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा....वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट होंगी...स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है....इसके साथ ही प्रवेश द्वार और उसके आसपास घाट की सीढ़ियां और लाऊंज़ डमरू जैसा दर्शाया जाएगा....वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन को लेकर न केवल क्रिकेट खिलाड़ियों में खासा उत्साह है...बल्कि बनारस के आम लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं....आने वाले समय में बनारस में बड़े मैच होंगे...जिसके बाद न केवल क्षेत्रीय लोगों के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा होंगे...बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त होगी....

जानकारी के अनुसार वाराणसी में बनने वाला यह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 32 एकड़ में तैयार होगा...इस स्टेडियम में एक साथ 45 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी..इसके अलावा फिलहाल इस स्टेडियम को डे नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है…यह क्रिकेट स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा...इसमें बारिश का पानी निकलने के खास इंतजाम होंगे ताकि मानसून के सीजन में बारिश के बाद आसानी के यहां मैच कराया जा सकें....इसके अलावा इस स्टेडियम में खास एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी....

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!