Edited By Ajay kumar,Updated: 30 May, 2023 05:44 PM

देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दिनदहाड़े एक 16 साल की नाबालिक युवती साक्षी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। साहिल नाम के एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। दिनदहाड़े हुई जघन्य...
मुजफ्फरनगर: देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दिनदहाड़े एक 16 साल की नाबालिक युवती साक्षी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। साहिल नाम के एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। दिनदहाड़े हुई जघन्य हत्या का देशभर में विरोध हो रहा है।

आरोपी साहिल को चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को देते हुए आरोपी साहिल को चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग की है।
पहले नहीं निकल रही थीं इस प्रकार की घटनाएं
विश्व हिंदू महासंघ के नगर प्रभारी विनोद गर्ग ने बताया कि यह जो दिल्ली में हिंदू युवती की जिहादी मानसिकता वाले युवक साहिल ने जघन्य हत्या की है उसके उपलक्ष्य में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा है। यह जिहादी मानसिकता वाले हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर के व हिंदू बन करके उसको टॉर्चर किया जा रहा था। नाबालिक लड़की थी और उस पर पत्थर से भी वार किया। उसको ऐसे ही चौराहे पर ले जाकर के कुचल कर मारेंगे। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि उसको चौराहे पर ही फांसी की सजा दी जाए। इस मामले में जैसा भी हमारे पदाधिकारी व कमेटी आदेश करेगी उस प्रकार से कार्रवाई करेंगे। अब इस प्रकार की घटनाएं निकल रही हैं पहले नहीं निकल रही थी। एवं इस सरकार में ऐसी घटनाएं उजागर हो रही हैं पहले नहीं हो रही थी। बिल्कुल हम इसमें फास्ट ट्रेक में कार्रवाई चाहते हैं और उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।