Edited By Ramkesh,Updated: 20 Jan, 2025 01:07 PM
महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा के लिए उनकी खूबसूरती ही परेशानी बन गई। अपनी खूबसूरती के कारण महाकुंभ में यूट्यूबर्स और फोटो खिंचवाने आ रहे लोगों से मोनालिसा परेशान हो गई है। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा परिवार से दूर हो गई है मोनालिसा के परिजनों...
प्रयागराज: महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा के लिए उनकी खूबसूरती ही परेशानी बन गई। अपनी खूबसूरती के कारण महाकुंभ में यूट्यूबर्स और फोटो खिंचवाने आ रहे लोगों से मोनालिसा परेशान हो गई है। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा परिवार से दूर हो गई है मोनालिसा के परिजनों ने बताया मोनालिसा एक महीन के लिए किन्नर अखाड़े गई है बता दें कि, महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताया था, और सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
दरअसल, युवती इंदौर से अपनी फैमिली संग महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए आई थी। इस दौरान कुछ लोगों की नजर उसकी खूबसूरती पर पड़ गई। उसके बाद ही युवती वायरल हो गई। उसके बाद ही मोनालिसा वायरल होते ही यूट्यूबर्स का उनके वीडियो बनाने के कारण परेशान हो गई। ब्राउन ब्यूटी के नाम से मशहूर हो रही मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचते हुए नजर आई थीं. इसके बाद किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वह वायरल हो गईं। इसके बाद से ही कई लोग मोनालिसा को महाकुंभ में खोज रहे हैं और उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, इस वजह से उन्होंने मोनालिसा बाबा के शिविर में शरण ले ली है।