Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Apr, 2024 09:51 PM
जनपद आज़मगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी युवक पर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया। जहां एक छात्रा से अश्लील कमेंट कर वीडियो वायरल किया था। इस मामले में एंटी रोमियो प्रभारी ने युवक पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार...
Azamagarh News: जनपद आज़मगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी युवक पर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया। जहां एक छात्रा से अश्लील कमेंट कर वीडियो वायरल किया था। इस मामले में एंटी रोमियो प्रभारी ने युवक पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी है।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के युवक सुनील यादव उर्फ लाला निवासी चुनूगपार मोड़ अर्जुन पट्टी ने इंस्टाग्राम पर साइकिल से जा रही छात्रा के साथ मोटरसाइकिल सवार युवक ने अश्लील कमेंट कर वीडियो अपलोड कर दिया। जिसे लेकर एंटी रोमियो प्रभारी ने संज्ञान लेकर जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में स्थानीय थाने पर पुलिस ने मुकदमा सं. 180/24 धारा 294 आईपीसी व सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी सुनील यादव उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को शीघ्र ही मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जायेगा और इस मुकदमे में पैरवी कर आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।