हेलो... भाई लोग मेरे जिन्दगी का ये आखिरी वीडियो है, बोलकर युवक ने नदी में लगा दी मौत की छलांग

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Aug, 2023 01:37 PM

video of my life the young man jumped into the river

Ambedkar Nagar News उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया उसके बाद युवक नदी में छलांग दी।  वायर वीडियो के मुताबिक युवक दो तीन दिन से...

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया उसके बाद युवक नदी में छलांग दी।  वायर वीडियो के मुताबिक युवक दो तीन दिन से काफी परेशान था। वीडियो में युवक बोल रहा है कि भाई लोग ये मेरी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। ... मैं मरने जा रहा हूं  मेरा दो लाख रुपए अमिर पुत्र हुसेन के पास बाकी है, 6 न पुलिया के पर जहां पर मेरी दुकान है वहां पर सलमान के पास 15 हजार बाकी है, और उमाशंक पुत्र राम मूरत 25 हजार रुपए बाकी है उसे लेकर मेरे बहन की शादी करवा देना बताकर युवक ने नदी में लगा दी छलांग। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत बिड़हर घाट पुल की बताई जा रही है। जहां पर युवक बाइक लेकर जाता है उसके बाद वहां पर युवक एक भाऊक होकर वीडियो बनाता है। उसके बाद नदी में मौत की छलांग लगा देता है। बताया जा रहा है कि युवक हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर गांव का रहने वाला है। जो कि अपनी दुकान मुंडेरा गांव के 6 नम्बर पुलिया के पास थी। फिलहाल घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर नदी में युवक की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी किया गया है कि आखिर किस बात से युवक आहत था कि युवक अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!