Edited By Ramkesh,Updated: 19 Aug, 2023 01:37 PM

Ambedkar Nagar News
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया उसके बाद युवक नदी में छलांग दी। वायर वीडियो के मुताबिक युवक दो तीन दिन से...
अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया उसके बाद युवक नदी में छलांग दी। वायर वीडियो के मुताबिक युवक दो तीन दिन से काफी परेशान था। वीडियो में युवक बोल रहा है कि भाई लोग ये मेरी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। ... मैं मरने जा रहा हूं मेरा दो लाख रुपए अमिर पुत्र हुसेन के पास बाकी है, 6 न पुलिया के पर जहां पर मेरी दुकान है वहां पर सलमान के पास 15 हजार बाकी है, और उमाशंक पुत्र राम मूरत 25 हजार रुपए बाकी है उसे लेकर मेरे बहन की शादी करवा देना बताकर युवक ने नदी में लगा दी छलांग। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक मामला अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत बिड़हर घाट पुल की बताई जा रही है। जहां पर युवक बाइक लेकर जाता है उसके बाद वहां पर युवक एक भाऊक होकर वीडियो बनाता है। उसके बाद नदी में मौत की छलांग लगा देता है। बताया जा रहा है कि युवक हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर गांव का रहने वाला है। जो कि अपनी दुकान मुंडेरा गांव के 6 नम्बर पुलिया के पास थी। फिलहाल घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर नदी में युवक की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी किया गया है कि आखिर किस बात से युवक आहत था कि युवक अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।