Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jul, 2025 01:40 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-81 इलाके में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। जहां एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस घटना से इलाके में सनसनी......
Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-81 इलाके में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। जहां एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
राजस्थान का रहने वाला था मृतक, ट्रक की छत पर काम करते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम नासिर है। वह राजस्थान के तिजारा इलाके के ग्राम ढाकपारी का रहने वाला था। वह ट्रक चलाने का काम करता था। घटना के समय वह किसी काम के सिलसिले में रात के समय ट्रक की छत पर चढ़ा था। तभी उसकी ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की बिजली की तार से संपर्क हो गया। इससे करंट लगने से उसकी हालत बहुत खराब हो गई। उसका शरीर बुरी तरह झुलस गई और उसकी जान चली गई। इतना ही नहीं, उसकी जान जाते-जाते सिर धड़ से अलग हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी तुरंत ही सेक्टर-39 थाने से वहां पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाने का काम किया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर आई और जांच-पड़ताल की।
हाईटेंशन तार की चपेट में आया नासिर, पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि नासिर ट्रक की छत पर किसी काम से चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इस घटना के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने मृतक के परिवार को भी इस घटना की जानकारी दी है।