फिर सामने आया थूक जिहाद का मामला, कारीगर ने 100 बार रोटियों पर थूका और तंदूर में डाल दी, घिनौनी हरतक का वीडियो वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Dec, 2024 07:29 PM

video of artisan making roti by spitting at a wedding goes viral

सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन एक नया वीडियो किसी न किसी वजह से वायरल होता रहता है। कभी किसी डांस का वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी मंत्री के बयान का वीडियो। लेकिन हाल में एक शादी में बनते खाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मेरठ : सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन एक नया वीडियो किसी न किसी वजह से वायरल होता रहता है। कभी किसी डांस का वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी मंत्री के बयान का वीडियो। लेकिन हाल में एक शादी में बनते खाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में डालता नजर आ रहा है। 

कच्ची रोटी पर बार-बार थूका!
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानीखुर्द थाना क्षेत्र के जानी पस्तरा गांव में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी। यहां हापुड़ से बारात आई थी। लड़की पक्ष ने साहिल नामक जिस कारीगर को रोटी बनाने के लिए बुलाया था, वह वहां पर कच्ची रोटी में बार-बार थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा था। वहां मौजूद गांव के लोगों ने साहिल की यह हरकत देख कर उसका वीडियो बना लिया।

ग्रामीणों ने युवक से लगवाई उठक बैठक 
पकड़े जाने पर युवक ने अपनी गलती मान कर माफी मांगी। माफी मांगने के बाद गांव के लोगों ने उससे उठक बैठक लगवाई। जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने बना लिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने  वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। 
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!