अजब UP में फिर गजब! 10 रूपए एडवांस देकर 80 हजार की भैंस लेकर फरार हुए शातिर ठग

Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jan, 2023 01:11 PM

vicious thugs absconded with a buffalo worth 80 thousand

उत्तर प्रदेश के संभल (sambhal) जिले से एक होश उड़ा देने वाली ठगी की घटना सामने आई है। जहां के पैंठ बाजार में लगे नखासे में खरीददार बनकर पहुंचे कुछ ठग 10 रुपए में एक किसान की भैंस....

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले से एक होश उड़ा देने वाली ठगी की घटना सामने आई है। जहां के पैंठ बाजार में लगे नखासे में खरीददार बनकर पहुंचे कुछ ठग 10 रुपए में एक किसान की भैंस (Buffalo) ठग कर ले गए। वहीं, पहले तो थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज करने से मना कर दिया, लेकिन इसके बाद CO के आदेश पर केस दर्ज हुआ है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...'नफरत फैलाने वाला नहीं, सब को जोड़ने वाला ग्रंथ है 'Ramcharitmanas', एक साल में बिकती है 5 लाख से अधिक प्रतियां

बाजार में खरीददार बनकर पहुंचे थे ठग 
बता दें कि घटना जिले के थाना जुनाबई के कस्बा की है। जहां बीते शनिवार को लगे साप्ताहिक बाजार में हर बार की तरह तमाम पशुपालक पशु खरीदने और बेचने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दबथरा गांव का एक किसान विजेंद्र सिंह भी अपनी एक भैंस बेचने के लिए बाजार पहुंचा था, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार बताई जा रही है। वहीं, इस बाजार में कुछ ठग भी खरीददार बनकर पहुंचे थे। जिन्होंने किसान विजेंद्र से भैंस की कीमत तय कर उसके हाथ में 10 रुपए एडवांस दे दिए।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...महिला की जान बचाने के लिए सीओ और कोतवाल ने लगाई जान की बाजी, कपड़े उतार नदी में लगाई छलांग

इसके बाद ठगों ने भैंस को लोडर गाड़ी से बंधवाकर भैंस की चिट्ठी (नखासे में भैंस बिक्री की लिखाई) कराने भेज दिया। वहीं, जब क‍िसान लौटकर आया तो ना ही उसे कहीं भैंस मिली और ना ही लोडर गाड़ी। फिर परेशान किसान ने चारों तरफ भैंस को तलाशा लेकिन भैंस कहीं नहीं मिली। इसके बाद किसान थक हार कर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचा तो वहां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। जिसके बाद किसान ने CO ऑफिस पहुंचकर अपनी आपबीती और रिपोर्ट लिखाने की प्रार्थना की। इसी कड़ी में CO के आदेश पर
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!