लखनऊ के इन 11 रूटों में सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो होगा चालान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Aug, 2023 04:04 PM

vehicle found parked on road these 11 routes of lucknow will be challaned

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती 24 जुलाई से 11 रूटों पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से टो करने की कार्रवाई शुरु हो गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सबसे पहले उन गाड़ियों को टो किया जो नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं। यहां पर सबसे...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती 24 जुलाई से 11 रूटों पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से टो करने की कार्रवाई शुरु हो गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सबसे पहले उन गाड़ियों को टो किया जो नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं। यहां पर सबसे पहले सबसे पहले विधानसभा के पास नो पार्किंग में खड़ी मंत्री के स्कॉट की गाड़ियां उठीं, प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को टो किया गया और फिर उन्हें जुर्माने वसूलने के बाद ही छोड़ा गया। इसका थोड़ा बहुत असर तो हुआ, लेकिन बावजूद इसके नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आए। फिलहाल 24 से 31 जुलाई तक ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 250 गाड़ियों को क्रेन से टो किया और फिर जुर्माने के बाद ही गाड़ियों को छोड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा 3100 गाड़ियों का ई चालान भी किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी के 11 रूटों को नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इन 11 रूटों पर एक हफ्ते तक माइक से अनाउंस कर वाहन मालिकों को जानकारी दी गई थी। रूटों पर जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। जिसके एक हफ्ते बीतने के बाद 24 जुलाई को वाहन को क्रेन से टो करवाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। डीसीपी के अनुसार गाड़ी टो करने के बाद वाहन मालिक को फोन के जरिए इसकी सूचना भी दी जा रही है।

यह हैं नो पार्किंग जॉन वाले 11 रूट
विधानभवन के चारों ओर के रास्ते गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज और अटल चौराहे से मेफेयर तक। निशातगंज/गुड बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग तक। अल्का तिराहे से सेंट फ्रांसिस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक। घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक। गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाऊस तक।  बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रवींद्रालय से नत्था तिराहे तक। कमता तिराहे से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग। दुबग्गा तिराहे से छंदोइया तिराहे तक।  हुसेड़िया चौराहे से हेनिमैन। आलमबाग बस अड्डे के सामने सड़क पर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!