Edited By Imran,Updated: 26 Dec, 2024 01:54 PM
वीर बाल दिवस के मौके पर लखमऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सिख समाज के कई लोग मौजूद रहे।
लखनऊ : वीर बाल दिवस के मौके पर लखमऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में किया गया। जिसमें ऐतिहासिक समागम एवं सहज पाठ द्वारा 11,000 सहज-पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया। बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सिख समाज के कई लोग मौजूद रहे।
सीएम योगी ने एक्स पर किया पोस्ट
देशभर में आज मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम की तस्वीरें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ। गुरु श्री गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।"
साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर - योगी
योगी ने आगे कहा, "देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए महान बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन! यह गौरव गाथा भारतीय समाज को धर्म, नैतिकता और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है।"