वाराणसी में जल्द होगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच!

Edited By Imran,Updated: 13 Mar, 2025 11:19 AM

varanasi will soon host its first international cricket match

Cricket Stadium in Varanasi: पूर्वांचल यूपी के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को  निर्देश दिया कि निर्माण...

Cricket Stadium in Varanasi: पूर्वांचल यूपी के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को  निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। सीएम योगी ने इंजीनियरों, श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत कर प्रगति की जानकारी ली।

आपको बता दें कि बुधवार को यानी 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से उन्होंने सीधे गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्टेडियम का दौरा किया। यह स्टेडियम 30.66 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसमें 30,000 दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने ड्रेनेज, सड़क कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
इस स्टेडियम के निर्माण से प्रदेश के पूर्वी जिलों में रहने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिलेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!