UPPSC के अंतिम नतीजे घोषित, सिद्धार्थ गुप्ता ने किया टॉप, जानिए अन्य टॉपर्स हैं कौन?

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Jan, 2024 10:11 AM

uppsc final results declared siddharth gupta topped

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपी पीसीएस) 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। देवबंद, सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपी पीसीएस) 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। देवबंद, सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं। टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला शामिल हैं। 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है। पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम आठ माह 9 दिन में पूरा किया गया है। कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी है।

PunjabKesari

22 दिसंबर को घोषित किया गया था मेस परीक्षा का परिणाम
22 दिसंबर 2023 को मेस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए। प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।

टॉप टेन अभ्यर्थियों में ये भी
चौथे स्थान पर मैनपुरी के शिव प्रताप, पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती, छठे स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल, सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता, आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि शुक्ला, नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हंमत मिश्रा व दसवै स्थान पर कासगंज के माधव उपाध्याय रहे।

PunjabKesari

सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
यूपी पीसीएस परीक्षा- 2023 में चयनित अभ्यर्थियों व उनके स्वजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भी प्रशंसा की। परिणाम आने के बाद योगी कहा कि प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है। यह उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर को सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है। मुख्यमंत्री ने सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!