Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Nov, 2020 04:01 PM

फीडर में अक्सर धमाका या आग लगने से बिजली गायब हो जाती है। मगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गजब का मामला सामने आया है। जहां ट्रांसफार्मर में घुसे चूहे ने
लखनऊः फीडर में अक्सर धमाका या आग लगने से बिजली गायब हो जाती है। मगर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गजब का मामला सामने आया है। जहां ट्रांसफार्मर में घुसे चूहे ने 130 गांव की बिजली को गुल कर दिया।
दरअसल राजधानी के रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में चूहा घुस गया। इससे धमाके के बाद रहीमाबाद और ससपन फीडर के 130 गांव की बत्ती गुल हो गई। धमाके में न्यूटरल का तार जल गया। काफी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे के बाद बिजली सप्लाई दोबारा चालू की जा सकी।
एसएसओ ने किसी तरह पावर हाउस की बत्ती बंद की। जूनियर इंजीनियर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई चालू हो गई है। अब स्थिति सामान्य है। बिजली फेस टू फेस चालू हो गई।