Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Sep, 2023 04:38 PM
Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प में सबसे छोटे भाई की मौत हो गई....
Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प में सबसे छोटे भाई की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों के अनुसार पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी रजनू की पत्नी रामरानी की लगभग 9 महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि रामरानी की मौत के बाद दुर्घटना बीमा के लगभग दो लाख रुपये बड़े बेटे राजबहादुर के खाते में अभी कुछ दिन पहले जमा हुए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही दोनों छोटे भाई बड़े भाई पर बीमा राशि का बंटवारा करने का दबाव बना रहे थे। सिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार रात भी तीनों भाइयों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सभी ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें....
- 'भैंसों की डेयरी से जो 20 हजार आते हैं, उसी से चलता है मेरा घर', IT अधिकारियों के सामने आजम खान ने बयां किया दर्द
- गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा; डंपर में बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत
झगड़े में छोटे भाई की गई जान
उन्होंने बताया कि इस घटना में सबसे छोटा भाई राम आसरे (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। आसरे को पहले पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि आसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया आसरे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।