mahakumb

रिश्ते हुए तार-तार: मां की मौत के बाद बीमा राशि को लेकर आपस में भिड़े 3 भाई, एक की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Sep, 2023 04:38 PM

unnao crime news 3 brothers fight over insurance money

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प में सबसे छोटे भाई की मौत हो गई....

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प में सबसे छोटे भाई की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों के अनुसार पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी रजनू की पत्नी रामरानी की लगभग 9 महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि रामरानी की मौत के बाद दुर्घटना बीमा के लगभग दो लाख रुपये बड़े बेटे राजबहादुर के खाते में अभी कुछ दिन पहले जमा हुए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही दोनों छोटे भाई बड़े भाई पर बीमा राशि का बंटवारा करने का दबाव बना रहे थे। सिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार रात भी तीनों भाइयों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सभी ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
'भैंसों की डेयरी से जो 20 हजार आते हैं, उसी से चलता है मेरा घर',  IT अधिकारियों के सामने आजम खान ने बयां किया दर्द
- गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा; डंपर में बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत

PunjabKesari

झगड़े में छोटे भाई की गई जान
उन्होंने बताया कि इस घटना में सबसे छोटा भाई राम आसरे (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। आसरे को पहले पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि आसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया आसरे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!