Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2023 03:21 PM
#VirodhKoAnokhaTarika #Cleaningworkers #Hardoi
ये कहावत आपने खूब सुनी होगी...भैंस के आगे बीन बजाओ...भैंस खड़ी पगुराय...इस वीडियो में जो दिख रहा है...इस पर खूब सटीक बैठ रहा है...दरअसल ये अनोखा प्रदर्शन यूपी के हरदोई जिले का है...जहां सफाई कर्मियों...
ये कहावत आपने खूब सुनी होगी...भैंस के आगे बीन बजाओ...भैंस खड़ी पगुराय...इस वीडियो में जो दिख रहा है...इस पर खूब सटीक बैठ रहा है...दरअसल ये अनोखा प्रदर्शन यूपी के हरदोई जिले का है...जहां सफाई कर्मियों ने भैंस के आगे बीन और बांसुरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है....इससे पहले सफाई कर्मचारी प्रभारी डीपीआरओ के लिए बुद्धि शुद्धि हवन कर चुके हैं..उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ...जिसमें सफाई कर्मी संघ के प्रभारी अध्यक्ष ने गम्भीर आरोप लगाए है और कहा कि नियुक्ति अधिकारी बनकर बर्खास्त कर वेतन रोंक रहे है...प्रभारी डीपीआरओ पर दलित एक्ट और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हो।
दरअसल उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मियों के उत्पीड़न के आरोप में धरना जारी है...इस धरना कार्यक्रम में इससे पहले प्रभारी डीपीआरओ विनय प्रताप सिंह की सद्बुद्धि के लिए सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में बुद्धि शुद्धि हवन किया था...आज भैस के आगे बीन और बांसुरी बजाकर प्रदर्शन किया है।