Mahakubh 2025: महाकुंभ में अनोखे बाबा, 5 सालों से सिर पर उगा रहे फसल.. गेहूं बाजरा और चना की कर रहे हैं खेती

Edited By Imran,Updated: 03 Jan, 2025 04:10 PM

unique baba in mahakumbh growing crops on his head for 5 years

महाकुंभ के आयोजन से पहले ही मेला क्षेत्र में बाबाओ के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों सोनभद्र से अमरजीत उर्फ अनाज वाले बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दे अनाज वाले बाबा पिछले 5 सालों से अपने सिर पर कई तरह के अनाज उगा रहे है। इसी वजह...

प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रज़ा ): महाकुंभ के आयोजन से पहले ही मेला क्षेत्र में बाबाओ के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों सोनभद्र से अमरजीत उर्फ अनाज वाले बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दे अनाज वाले बाबा पिछले 5 सालों से अपने सिर पर कई तरह के अनाज उगा रहे है। इसी वजह से इनका नाम अनाज वाले बाबा रख दिया गया।
PunjabKesari
पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही देश में शांति बनी रहने के लिए बाबा ने अपने सिर पर ही खेती कर डाली। अनाज वाले बाबा से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह है हठ योगी है  हठयोगी बनना आसान नहीं है विश्व शांति , विश्व कल्याण के साथ ही जिस तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है उससे आहत होकर उहोंने यह संकल्प लिया है। बाबा बताते है जहां कहीं भी वह जाते हैं हरियाली का संदेश देते हैं और इन्होंने अपने सिर पर चना, गेहूं ,बाजरा फसलों को लगाया है। सिर पर फसल उगा रहे बाबा का कहना है कि वह मटर, धान ,गेहूं भी उगा चुके हैं। समय-समय पर वह सिर पर पानी डाल करके फसल को मजबूती देते हैं और जो भी श्रद्धालु उनके पास आता है वह चावल देकर उनको आशीर्वाद देते हैं। मेला क्षेत्र में आ रहे श्रद्धालु भी अनाज वाले बाबा को देख कर हैरान है कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति अपने सिर पर फसल उगा सकता है।
PunjabKesari
श्रद्धालु श्रेया शर्मा भी अनाज वाले बाबा के पास पहुंची तो वह उनको देखकर दंग रह गई। श्रेया ने कहा कि पहली बार अनाज वाले को अपनी आंखों के सामने देखा है । इससे पहले उनकी काफी रील वायरल हुई थी । ऐसे में इस तरह का संकल्प लेना आश्चर्यचकित जरूर करता है। उधर अनाज वाले बाबा का कहना है कि वह बैठे-बैठे ही सो जाते हैं क्योंकि पिछले 5 सालों से वह लेट कर नहीं सोए है। अगर लेट जाएंगे तो उनकी फसल खराब हो जाएगी । बहरहाल बाबा किला घाट के पास एकांत में कल्पवास कर रहे हैं और मेला खत्म होने के बाद वह सोनभद्र वापस लौट जाएंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!