ऑनर किलिंगः बहन की हत्या के आरोपी दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Dec, 2022 08:29 PM

two brothers accused of murdering sister were arrested by the police

परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने प्रेमी से विवाह करने की इच्छुक 22 वर्षीय युवती की कथित तौर पर हत्या करने वाले उसके दो भाइयों को बृहस्पतिवार को कुशीनगर जिले में सिंघापट्टी के नजदीक गिरफ्तार कर लिया गया।

गोरखपुर: परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने प्रेमी से विवाह करने की इच्छुक 22 वर्षीय युवती की कथित तौर पर हत्या करने वाले उसके दो भाइयों को बृहस्पतिवार को कुशीनगर जिले में सिंघापट्टी के नजदीक गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि यद्पि जिस व्यक्ति से युवती प्रेम करती थी वह उसी की जाति का है, युवती का परिवार खासकर उसके भाई इसके खिलाफ थे और मंगलवार को उन्होंने अपनी बहन की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों- नौशाद अंसारी और अमजद अली के पास से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, शॉल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्होंने बताया कि कुशीनगर के पडरौना पुलिस थाना अंतर्गत सोहरौना गांव की निवासी युवती अपने ही गांव के मोबिन अंसारी से प्रेम करती थी और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती का परिवार खासकर उसके भाई इस शादी के खिलाफ थे और अक्सर उसे मारते-पीटते थे। मंगलवार की रात मृतका के भाइयों ने मोबिन से संबंध खत्म करने को कहा पर लड़की के इनकार करने पर उसे मारना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को शाल में लपेटने के बाद उसे मोटरसाइकिल पर लादकर एक खेत में फेंक दिया। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!