Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2025 07:31 PM

शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम बदलने के बाद आई तेज आंधी में सरसों की फसल उठा रही एक महिला के ऊपर टीनशेड और ईंटें गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम बदलने के बाद आई तेज आंधी में सरसों की फसल उठा रही एक महिला के ऊपर टीनशेड और ईंटें गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तहसील जलालाबाद के उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने शनिवार को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के अमापुर अमेला गांव में रहने वाली संगीता (40) अपने पति नेतराम के साथ टीन के नीचे सरसों की फसल को बोरों में भर रही थी, इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी आ गई जिसके चलते उनकी टीन शेड उड़ कर उनके ऊपर गिर गई।
उन्होंने बताया कि टीनशेड और उसके ऊपर रखी ईंटें महिला के ऊपर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर तत्काल ही राजस्व टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। यादव ने बताया की महिला की मौत होने पर दैवीय आपदा के तहत परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।