mahakumb

BSNL लैंडलाइन का केबल उड़ा ले गए चोर, केबल कटने से CM आवास सहित कई मंत्रियों का लैंडलाइन फोन हुआ बाधित

Edited By Imran,Updated: 11 Feb, 2025 06:26 PM

thieves stole bsnl landline cable

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के विजय त्रिपाठी मार्ग के नजदीक स्थित बंदरिया बाग के पास सड़क के किनारे जमीन के अंदर बीएसएनल  के लैंडलाइन केबल 9 तारीख की रात 2:00 बजे करीब चोरों द्वारा काट लिया गया।

Lucknow:  राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के विजय त्रिपाठी मार्ग के नजदीक स्थित बंदरिया बाग के पास सड़क के किनारे जमीन के अंदर बीएसएनल  के लैंडलाइन केबल 9 तारीख की रात 2:00 बजे करीब चोरों द्वारा काट लिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास सहित मंत्री और आसपास के इलाकों में लैंडलाइन फोन बाधीत हो गया। इसके बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आनन फानन बीएसएनएल की कर्मचारी घंटो मशक्कत करने के बाद बीएसएनल लैंडलाइन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके।
PunjabKesari
सुरक्षा में हुई चुक पर पुलिस अधिकारी हुए मौन 
चोरी की घटना पर पुलिस अधिकारी से जब इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो पुलिस अधिकारी टाल मटोल करते नजर आए। आखिरकार हजरतगंज जैसे पाश इलाके में इस तरह की घटना कहां तक सुरक्षा के नाम पर ठीक है। इस तरह की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी और बीएसएनएल के लाइनमैन में देर रात कहां थे ,यह अपने आप में एक बड़ा सवालीया निशान है, जिसकी जवाब देही तय होनी चाहिए।

पुलिस को सौंपा गया चोर
खास बात यह है कि चोरी की घटना 9 तारीख को हुई, और चोरों को बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सौपा गया, वहीं दूसरी तरफ 10 तारीख को मुकदमा दर्ज किया गया, यानी इतनी बड़ी घटना में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों, और यहां तक की घटना को छुपाने को लेकर पुलिस लगातार जुटी रही। पुलिस ने अपने कलम को बचाते हुए नंदलाल पुत्र रामहेतु उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीकापुर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी को धारा 303 बीएनस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर खाना पूर्ति कर लिया है और सुरक्षा के सेंध लगाने वाले दोषी को जेल भेज दिया है ,दूसरी तरफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह हजरतगंज का कहना है की चोरी की घटना में दो लोग सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं, जिसको लेकर तलाश की जा रही है।
PunjabKesari
BSNL डीजीएम रंजन कुमार ने बताया कि बीएसएनएल के केबल हजरतगंज के बंदरिया बाग चौराहे के नजदीक ग्राउंड में लगे केबल 9 तारीख की रात 2:00 बजे करीब कटने से लैंडलाइन बाधित हो गई. जिसको आनन फानन में सही कराया गया, और  लैंडलाइन को सुचारू रूप से संचालित किया गया, आए दिन बीएसएनल केबल कटने को लेकर चोरों का आतंक रहता है ,जिसको लेकर पुलिस को शिकायत की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!