mahakumb

हरदोई में भगवान के घर चोरी ! ठाकुरद्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति चोरी, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Feb, 2025 03:53 PM

god s house in hardoi 3 ashtadhatu idols stolen from thakurdwara temple

हरदोई के सांडी थाना इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनकी कीमत ग्रामीणों ने कई करोड़ बताई है के चोरी होने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर सीओ...

Hardoi News, (मनोज): हरदोई के सांडी थाना इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनकी कीमत ग्रामीणों ने कई करोड़ बताई है के चोरी होने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर सीओ बिलग्राम समेत कई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
PunjabKesari
बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया के ठाकुर द्वारा मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में रखी राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी कर ली। ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्ति जिनमे राम सीता और लक्ष्मण की शामिल है जिनकी कीमत ग्रामीणों ने करोड़ों रूपए बताई है। ग्रामीण वीरेश और धर्मवीर राजपूत ने बताया कि इन मूर्तियों का एक का वजन करीब 20 से 30 किलो है जिनमे हीरे लगे हुए थे वह चोरी हो गयी। सुबह जब पूजा के लिए लोग मंदिर पर गए तो मूर्तियों वाला स्थान खाली था जिसके बाद मूर्तियां चोरी होने की भनक ग्रामीणों को लगी तो आक्रोश व्याप्त हो गया। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।
PunjabKesari
ग्रामीणों ने घटना के बाद गर्रा नदी का पुल जाम कर दिया जिससे यहां पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह पहुंचे इसके साथ ही सांडी समेत कई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। ग्रामीण आक्रोशित थे तो उनको समझा बुझा दिया गया है। खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!