Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Mar, 2025 01:11 PM

यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी की तारीफ करने पर पिटाई हो गई। युवक ने पड़ोस में रहने वाली भाभी से मजाक में कह दिया कि भाभी आज तो आप बहुत मलूक लग रही हो। जिसपर महिला के पति और...
अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की अपने पड़ोस में रहने वाली भाभी की तारीफ करने पर पिटाई हो गई। युवक ने पड़ोस में रहने वाली भाभी से मजाक में कह दिया कि भाभी आज तो आप बहुत मलूक लग रही हो। जिसपर महिला के पति और परिवार वालों ने गुस्से में युवक को घर से खींच लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां उसे बचाने पहुंची तो गुस्साए परिजनों ने उसे भी पीट दिया। पीड़ित परिवार इस घटना से काफी डरा हुआ है।
घटना से गांव में मचा हड़कंप
अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन कोई भी झगड़ा शांत कराने का साहस नहीं जुटा पाया। जैसे-तैसे युवक और उसकी मां वहां से बचकर भागे। फिर उन्होंने सीधा थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया और न्याय की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी वरुण कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मां-बेटे को अस्पताल भेजा। जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने गांव जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।