सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, भ्रष्टाचार मामले में सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Mar, 2025 06:25 PM

senior ias officer abhishek prakash suspended cm yogi takes major

डिफेंस कॉरिडोर की जमीन मामले में आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि 2006 बैच के आईएएस सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश पर जमीनअधिग्रहण...

लखनऊ: डिफेंस कॉरिडोर की जमीन मामले में आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि 2006 बैच के आईएएस सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश पर जमीनअधिग्रहण में करप्शन का आरोप है। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि एक उद्योगपति से अभिषेक प्रकाश ने पांच प्रतिशत कमीशन मांगा था। IAS अधिकारी ने घूस के लिए अपने बाबू को लगा रखा था। पीड़ित इस बात की जानकारी अन्य उच्य अधिकारी को दे दी। उसके गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया जिसमें अभिषेक प्रकाश के बाबू को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था।

दरअसल, आरोप है कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए किसानों की जमीन सस्ती दर पर ली गई उसके बाद उसमें गड़बड़झाले की पूरी पटकथा लिखी गई थी। डिफेंस कॉरिडोर से चर्चा में आए भटगांव में बिना पट्टा आदेश के जमीन के आवंटन दिखा दिया गया। अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी स्वामित्व की करीब 110 बीघा जमीन भू-माफिया को बेच दिया गया ।

सूत्रों की मानें तो जब जमीन बेचने का मामला उजागर हुआ तो सरोजनीनगर तहसील के तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई। मामले में सरकार ने जांच कराई तो प्रकाश पर आया कि इन्होंने भटगांव में जमीन का मुआवजा उठाने में अफसरों में साठगांठ थी। जमीन अधिग्रहण में 20 करोड़ का मुआवजे का गबन किया गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!