CBI अधिकारी बनकर 15 दिनों तक बुजुर्ग दंपति को रखा 'डिजिटल अरेस्ट', उसके बाद क्या हुआ वह जान कर उड़ जाएंगे होश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 06:24 AM

elderly couple duped of rs 3 14 crore through  digital arrest

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-75 निवासी एक बुजुर्ग दंपति को करीब 15 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट' कर कुल 3.14 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग बिरज कुमार सरकार निजी बैंक...

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-75 निवासी एक बुजुर्ग दंपति को करीब 15 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट' कर कुल 3.14 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग बिरज कुमार सरकार निजी बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि ठग ने मुंबई के कोलाबा थाना का अधिकारी बन दंपति को गिरफ्तार करने की धमकी दी और बचने के लिए बताए गए खातों में पैसे डालने को कहा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ने गुरुवार को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। यादव ने बताया कि बुजुर्ग ने शिकायत की कि 25 फरवरी को ट्राई के नाम पर एक व्यक्ति ने उनको फोन किया और पुराने नंबर की जानकारी मांगी। नंबर देने पर फोन करने वाले ने बताया कि उक्त नंबर के तार ‘नरेश गोयल धनशोधन' मामले से जुड़े हैं और बुजुर्ग के खिलाफ कोलाबा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बुजुर्ग दंपति को ‘डिजिटल अरेस्ट' कर 3.14 करोड़ रुपए की ठगी
अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधियो ने शिकायतकर्ता की बात थाने के कथित अधिकारी से कराई जिसने उन्हें पेश होने को कहा और मना करने पर ऑनलाइन प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात की। उन्होंने बताया कि दंपति से ठगों आईपीएस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी बनकर बात की और डरा धमका कर राशि विभिन्न खातों में हस्तांतरित कराई। वहीं अब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!