Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Mar, 2025 03:54 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टंटबाजी की कई वीडियो वायरल होती रहती है। जिसमें हम देखते है कि लोग खतरनाक स्टंट करते है। लेकिन, इन दिनों एक 7 साल के बच्चे का स्टंटबाजी...
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टंटबाजी की कई वीडियो वायरल होती रहती है। जिसमें हम देखते है कि लोग खतरनाक स्टंट करते है। लेकिन, इन दिनों एक 7 साल के बच्चे का स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा बाइक से खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

बता दें कि इस वीडियो में 7 साल का बच्चा बाइक पर स्टंट कर रहा है। बच्चा बेहद आत्मविश्वास के साथ बाइक चला रहा है और स्टंट कर रहा है। वह अपने पैरों को हवा में उठाकर बैलेंस बना रहा है, जिससे उसकी बेहतरीन स्किल का पता चलता है। यह स्टंट जितना रोमांचक दिखता है, उतना ही जोखिम भरा भी है। लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ ने उसकी प्रतिभा की तारीफ की, तो कुछ ने इसे लापरवाही करार दिया। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे को सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए था। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

खूब देखा जा रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों द्वारा वीडियो को काफी देखा जा रहा है। यह वीडियो एक्स पर @cctvidiots नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है।