Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Mar, 2025 05:25 PM

केंद्र सरकार ने सांसदों को बड़ा तोहफा देते हुए वेत्तन और भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में भी इजाफा किया गया है। बड़ी बात यह है कि यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल, 2023 से ही प्रभावी होगी। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने...
UP Desk: केंद्र सरकार ने सांसदों को बड़ा तोहफा देते हुए वेत्तन और भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में भी इजाफा किया गया है। बड़ी बात यह है कि यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल, 2023 से ही प्रभावी होगी। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार से बढ़ाकर अब 31 हजार
बता दें कि अब सांसदों को हर महीने 1,24,000 रुपये मिलेंगे, जो पहले एक लाख रुपये थी। इसके अलावा, सांसदों का दैनिक भत्ता भी बढ़ाकर अब 2000 से ढाई हजार कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार से बढ़ाकर अब 31 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी। इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है।
गौरतलब है कि सांसदों को सैलरी-पेंशन के अलावा हवाई, रेल, और सड़क यात्रा पर मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाती है। सांसदों के परिवार के सदस्यों को भी सीमित यात्रा सुविधा मिलती है। इसके अलावा दिल्ली में मुफ्त सरकारी आवास, टेलीफोन, बिजली, और पानी पर छूट मिलती है। मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं, सीजीएचएस अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है।