Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Feb, 2025 03:49 PM
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बीते दिनों 2 मासूम बच्चों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। सहजनवां क्षेत्र में हुए इस नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को...
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बीते दिनों 2 मासूम बच्चों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। सहजनवां क्षेत्र में हुए इस नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला एक 17 साल का नाबालिग है। जिसने 'कुकर्मी' कहकर चिढ़ाए जाने पर इस वारदात को अंजाम दिया था।
मुंह में पहले कपड़ा ठूंसा फिर रेता गला
पूरा मामला जिले के भक्सा गांव का है। 24 जनवरी की शाम को अभिषेक नामक बालक अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ साइकल से बाहर निकला था। दोनों बच्चे जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। 25 जनवरी की सुबह गांव से बाहर खेत में दोनों के शव बरामद किए गए। 12-13 साल की उम्र वाले दोनों बच्चों के हाथ और पैर बांधकर मुंह में पहले कपड़ा ठूंसा गया। फिर उनका गला रेतकर उनको मौत के घाट उतारा गया था।
आरोपी ने दोस्त की मदद से घटना को दिया अंजाम
घटना सामने आने के बाद पुलिस हर संभव एंगल पर जांच में जुट गई थी। इस ममले में पुलिस ने अब एक आरोपी को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक किशोर साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी फरार चल रहा है।
हैरान करने वाला है आरोपी का कबूलनामा
पुलिस जांच में सामने आया आरोपी का कबूलनामा हैरान करने वाला है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक बच्चा उसे कुकर्मी कहकर बार-बार सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करता था। इसका बदला लेने के लिए उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला। उसे दहशत में लाने के लिए उसके साथ हैवानियत की कोशिश की। उसके साथ मौजूद उसके ममेरे भाई ने सब देख लिया था। भेद खुलने के डर से आरोपी ने उसकी भी जान लेली।