Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Mar, 2025 02:51 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मस्जिद में अजान दे रहे एक इमाम को गिरफ्तार कर लिया। इमाम साहब कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। बता दें कि उसके खिलाफ लाउडस्पीकर बैन होने...
संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मस्जिद में अजान दे रहे एक इमाम को गिरफ्तार कर लिया। इमाम साहब कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। बता दें कि उसके खिलाफ लाउडस्पीकर बैन होने के बावजूद भी उसे बजाने के मामले में एक्शन लिया गया है। इमाम साहब की गिरफ्तारी के बाद लाउस्पीकर उतरवाकर जब्त किया गया।
पूरा मामला चंदौसी कोतवाली के मोहल्ला पंजाबियान का है। इलाके की एक मस्जिद में इमाम हाफिज शकील शम्सी तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलाकर अजान दे रहे थे। जिसकी आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इमाम साहब को बाहर बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मस्जिद के ऊपर से लाउडस्पीकर भी उतरवाकर जब्त कर लिया। इतना ही नहीं इमाम के खिलाफ जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाना बैन किया गया है। बावजूद इसके इमाम साहब लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहे थे। रमजान के दौरान भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में एसपी से मिलने एक प्रतिनिधिमंडल गया था। जिसे एसपी ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।