Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Jan, 2025 01:30 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगे महाकुंभ मेले की चर्चा देश-दुनिया भर में जोरशोर से हो रही है। महाकुंभ के उपलक्ष में देश भर से साधु-संतों और बाबाओं की टोलियां और अखाड़े यहां पहुंचे हैं। जिनकी चर्चा चहुंओर हो रही है। 13 अखाड़ों के साधु-संत, नागा...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगे महाकुंभ मेले की चर्चा देश-दुनिया भर में जोरशोर से हो रही है। महाकुंभ के उपलक्ष में देश भर से साधु-संतों और बाबाओं की टोलियां और अखाड़े यहां पहुंचे हैं। जिनकी चर्चा चहुंओर हो रही है। 13 अखाड़ों के साधु-संत, नागा और अघोरी महाकुंभ में पहुंचे हैं। ऐसे में इनके बारे में जानने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। इन बाबाओं के बारे में जानने वाले जिज्ञासु लोग यहां पहुंच जा रहे हैं। जिसका खामियाजा भी इन्हें भुगतना पड़ रहा है। बीते दिनों एक बाबा ने का एक युनक को चिमटे से पीटते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब कांटे वाले बाबा ने एक चैनल के रिपोर्टर को धुन दिया। इतना ही नहीं कांटे वाले बाबा ने रिपोर्टर को काफी भला-बुरा सुनाया।
इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर आदि इंटरव्यू लेने को उत्सुक
बता दें कि महाकुंभ में महाज्ञानी, सिद्धि प्राप्त से लेकर आईआईटी वाले बाबा, चिमटे वाले बाबा, कांटे वाले बाबा और अन्य चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इसके चलते मीडिया से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर आदि उनका इंटरव्यू लेने के लिए उत्सुक हैं। इसी क्रम में वो बाबाओं ने उल्टे-सीधे सवाल भी कर रहे हैं। महाकुंभ में पहुंचे कांटे वाले बाबा से भी एक रिपोर्टर ने ऐसा ही सवाल कर दिया जिससे वह आग बबूला हो गए और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
कांटे वाले बाबा से रिपोर्टर ने क्या सवाल पूछा था
रिपोर्टर ने बाबा से पूछा, क्या ये कांटे असली हैं? इतना सुनते ही बाबा को गुस्सा आ गया। उन्होंने रिपोर्टर को कॉलर पकड़कर खींच लिया और उसे कांटे पर लेटने के लिए कहने लगे। उन्होंने आगे कहा कि लेटकर देखो पता चल जाएगा। इसके बाद उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए रिपोर्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।