Edited By Imran,Updated: 19 Apr, 2025 07:07 PM

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में रिश्ते और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी करने के लिए मना कर दी तो उसके ही पिता और मामा ने मिलकर उसके साथ घिनौना काम किया। आरोप है कि पिता औऱ मामा शेख से...
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में रिश्ते और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी करने के लिए मना कर दी तो उसके ही पिता और मामा ने मिलकर उसके साथ घिनौना काम किया। आरोप है कि पिता औऱ मामा शेख से 2 लाख रूपए लेकर युवकी की शादी जबरन कराना चाहते थे। जब युवती ने मना किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आपको बता दें कि मामला जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव का है। मीडिया में छपी खबपर के अनुसार, शुक्रवार की शाम कोतवाली में दर्ज की गई एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब दो साल पहले रात में अचानक उसकी नींद खुली तो सुनी की पिता उसकी मां से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख बूढ़ा भले है, लेकिन दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है। सुबह उसके ऐतराज करने पर मां-बाप ने बहुत डांटा-फटकारा। आरोप है कि शाम को उसके मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे। किसी तरह से बचने के लिए वह घर छोड़कर चली गई तो पिता ने उसके बारे में गलत गलत दरखास्त थाने पर दे दिया।
पिता-मामा ने किया दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 23 जुलाई 2024 को मैं कमरे में अकेले सो रही थी। तभी मामा मेरे कमरे आए जबरन दुष्कर्म करने लगे। वहींस इस घटना के बारे में जब लड़की ने अपनी मां से बताया तो मां ने पिता को जानकारी दी। जिस पर पिता ने मां को दूध लाने के लिए भेज दिया। मां के जाते ही पिता ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना पुलिस में कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जरिए रजिस्ट्री एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।