Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 07:35 AM

Mathura News: हरियाणा निवासी सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने मथुरा के बरसाना क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ धोखे से बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट करने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी...
Mathura News: हरियाणा निवासी सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने मथुरा के बरसाना क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ धोखे से बंधक बनाकर मारपीट और लूटपाट करने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बरसाना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकमल सिंह ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गांधी नगर कॉलोनी निवासी सेना के सेवानिवृत्त कर्नल रजनीश सोनी ने जनवरी में शादी के लिए वैवाहिक वेबसाइट पर अपना परिचय देते हुए विवाह के लिए वधू की चाहत प्रकट की थी, जिसके आधार पर मथुरा जनपद के बरसाना की एक महिला ने 11 जनवरी को उनसे विवाह के लिए संपर्क किया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सिंह के मुताबिक, दोनों में बातचीत शुरु हुई और मेलजोल बढ़ा तो उसने सोनी से एक बार बरसाना आकर राधारानी के दर्शन करने का आग्रह किया, जिसके बाद वह 25 जनवरी को मथुरा आ गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो उसने एक गेस्ट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था की और उन्हें मंदिर सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया। गेस्ट हाउस लौटने के बाद, महिला और उसके साथियों ने कर्नल से कथित तौर पर कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत जाना चाहिए। इसके बाद वह उसे वहां कार में ले गए।
जानिए, क्या कहना है SHO का?
एसएचओ के मुताबिक, कर्नल ने आरोप लगाया है कि शहर की सीमा से बाहर निकलते ही कार सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उनका फोन छीन लिया, उनके साथ मारपीट की और पैसे ट्रांसफर करने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क करने के लिए मजबूर किया। अधिकारी ने कहा kf इसके बाद उन्हें गेस्ट हाउस में वापस ले जाया गया, जहां तमंचे के बल पर उनके अश्लील वीडियो क्लिप एवं फोटो बना लिए। उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने घटना की सूचना दी तो वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
पीड़ित रिटायर्ड कर्नल का आरोप
कर्नल ने आरोप लगाया है कि गेस्ट हाउस से उनका पर्स, बैग, सोने की चेन, डेबिट कार्ड और 12,000 रुपए नकद चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के असफल प्रयास के बाद कर्नल ने अंततः दो दिन पहले बरसाना पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएचओ ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।