Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Aug, 2024 10:13 AM
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले डेढ़ महीने से भेड़िये के आतंक से लोग काफी परेशान है। अब तक वन विभाग की टीम ने चार भेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। बहराइच में भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया है और 45 से अधिक लोग घायल...
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले डेढ़ महीने से भेड़िये के आतंक से लोग काफी परेशान है। अब तक वन विभाग की टीम ने चार भेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। बहराइच में भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया है और 45 से अधिक लोग घायल हो चुके है। इसी बीच अब सीतापुर में भी भेड़िए के आतंक की जानकारी मिली है। सीतापुर में भी भेड़िए ने कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। भेड़िए के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है।
झुंड बनाकर घरों से निकलते है लोग
जानकारी मिली है कि जिले के सदरपुर थाना इलाके में तीन दिन के अंतराल पर भेड़िए ने कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। भेड़िए के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। एक बकरे को भी भेड़िए ने निवाला बनाया है। आदमखोर भेड़िया इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ है। भेड़िए के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे है। अगर लोग घर से निकलते है तो वह झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है।
भेड़िए के हमले से दहशत में है लोग
बहराइच के बाद अब इस इलाके में भी दहशत फैली हुई है। पिछले तीन दिनों में भेड़िए ने यहां पर बच्चों समेत कई लोगों पर हमला किया है। सबसे पहले सोमवार की शाम भेड़िए ने एक वृद्धा को शिकार बनाया। भरथरी गांव की रहने वाली सैफुल्ला (80) पर भेड़िए ने उस समय हमला किया जब वह शौच के लिए अकेली खेतों की ओर गई थी। भेड़िए के हमले में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थी। काफी देर तक जब वह नित्यक्रिया से वापस नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई। तलाश करने पर गांव के बाहर वृद्धा का शव पड़ा मिला। मृतका के गले पर पंजे के निशान थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दिए बगैर ही संस्कार कर दिया। अगले दिन इसी गांव के वसीम का लड़का बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िए ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह भेड़िए ने कैसर जहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर भी हमले किए, जिससे वह घायल हो गए। वहीं, वन विभाग का कहना है कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई, अगर होती तो कार्रवाई की जाती।