Raebareli: अदालत में बार और बेंच के बीच तनातनी, अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Dec, 2022 09:38 PM

tension between bar and bench in court advocates on indefinite strike

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र पांडे ने शनिवार को आरोप लगाया है कि न्यायालय का रवैया मनमानीपूर्ण है और समस्याओं को लेकर लिखित और मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद न्यायिक अधिकारियों ने मामले के निराकरण पर तवज्जो नहीं दिया है, इससे...

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली सिविल अदालत में बार और बेंच के बीच तनातनी के कारण पिछले कई दिनों से वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र पांडे ने शनिवार को आरोप लगाया है कि न्यायालय का रवैया मनमानीपूर्ण है और समस्याओं को लेकर लिखित और मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद न्यायिक अधिकारियों ने मामले के निराकरण पर तवज्जो नहीं दिया है, इससे अधिवक्ताओं में रोष है। इसलिए पिछले कई दिनों से वकीलों ने काम से दूरी बनायी हुई है। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों और उनके कार्यालयों के कर्मचारियों की कार्य प्रणाली और अधिवक्ताओं की समस्या के निराकरण को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है।

न्यायालय में अधिवक्ता गण के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं
जिला न्यायालय की सबसे बड़ी बार सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि जिला न्यायालय में अधिवक्ता गण के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। जबकि पुलिस पैरोकार आदि के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है जोकि अशोभनीय है, साथ ही पेयजल शौचालय आदि की भी गंभीर समस्याएं हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई न्यायिक अधिकारियों का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय और अपमानजनक है। पांडे ने कहा कि जिला न्यायाधीश को भी कठघरे में खींचने का प्रयास करते हुए समस्याओं के निवारण के लिए उनके द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता भी न्यायालय के अधिकारी होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद वकील चिलचिलाती धूप में बैठते है और उन्हें टीन शेड डालने और कुर्सी रखने की भी पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है, जबकि न्यायिक अधिकारी वातानुकूलित कमरों में बैठते है।

ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सेंट्रल बार के पदाधिकारी जल्द ही उच्च न्यायालय के रायबरेली क्षेत्र के प्रशासनिक न्यायमूर्ति से मिल कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे। ऐसे आसार दिखाई दे रहे हैं कि आरपार की इस लड़ाई में उतरे सेंट्रल बार के पदाधिकारी फिलहाल अपनी समस्याओं के निवारण के पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना नहीं चाहते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!