Edited By Deepika Rajput,Updated: 03 Mar, 2019 12:37 PM
संगम नगरी प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुंभ मेले में तैनात एक इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुंभ मेले में तैनात एक इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर मिथिलेश गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना स्थित हरिहरपुर तिवारीपुर के रहने वाले थे। शनिवार सुबह वह सेक्टर 12 स्थित सरकारी आवास में थे। पुलिस के अनुसार, सिपाही उन्हें बुलाने कमरे में पहुंचा तो वह बेसुध पड़े थे। बिस्तर के पास खून फैला हुआ था। इतना ही नहीं मिथिलेश के मुंह पर भी खून था और उन्हें खून की उल्टी हुई थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
बता दें कि, मृतक इंस्पेक्टर को कुंभ मेले के चलते यहां बुलाया गया था। इससे पहले वह भदोही में कार्यरत थे। 3 दिन पहले ही उन्हें सस्पेंड किया गया था।